पटना : बिहार में नव वर्ष का स्वागत बारिश से हो सकता है। मौसम विज्ञान केंद्र ने पटना सहित 13 जिलों में घने कोहरे का आरेंज अलर्ट जारी किया है जबकि 18 जिलों में मध्यम दर्जे के कोहरे की चेतावनी है। मौसम विभाग के अनुमान के मुताबिक एक जनवरी की शाम या दो जनवरी को हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। हालांकि, तीन और चार को भी बारिश के आसार जताए गए हैं। इधर, खराब मौसम के चलते पटना-कोटा 14 घंटा विलंब से चल रही है। श्रमजीवी एक्सप्रेस 2.30 घंटे विलंब से चल रही है। सबसे ज्यादा खराब स्थिति दिल्ली से आने एवं जाने वाली ट्रेनों की है। इस मार्ग पर कोहरे के चलते परिचालन बुरी तरह प्रभावित है।
दरभंगा से दिल्ली, मुंबई, बेंगलुरु, हैदराबाद के लिए शुक्रवार को आठ विमानों का आवागमन हुआ। कोलकाता से दरभंगा आने वाली फ्लाइट करीब 53 मिनट विलंब से पहुंची। दरभंगा से बेंगलुरु और दरभंगा से दिल्ली की फ्लाइट एक-एक घंटे विलंब से पहुंची। मुंबई से दरभंगा आने वाली फ्लाइट करीब 53 मिनट विलंब से उड़ान भरी। दरभंगा से दिल्ली जाने वाली और मुंबई से दरभंगा आने वाली स्पाइसजेट की एक-एक फ्लाइट रद रही।