लखनऊ : उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने ग़रीबों के लिए समर्पित, विकसित भारत की गारंटी वाला स्वागत योग्य बजट प्रस्तुत किया है। उन्होंने कहा कि यह बजट गांव-गरीब के विकास, महिला सशक्तिकरण, टूरिज्म सेक्टर को प्रोत्साहन और किसानों की आय में वृद्धि को चरितार्थ करने वाला बजट है। यह गरीबों, महिलाओं, उत्तम स्वास्थ्य, कृषि विकास, इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट को समर्पित बजट है।
केशव प्रसाद मौर्य ने एक्स पर लिखा कि अमृतकाल में इस बजट ने जनता को नई ज़ुबान दी है। बजट में सबका ध्यान रखा गया है। हर वर्ग का सम्मान, ग़रीब कल्याण, भारत कल्याण!नारी वंदन, नारी अभिनंदन! नारी शक्ति मज़बूत, परिवार मज़बूत। रिफार्म, परफ़ॉर्म और ट्रांसफ़ॉर्म। आगे उप मुख्यमंत्री ने लिखा कि सबको काम, सबको सम्मान जनता का संकल्प, मोदी का कोई नहीं विकल्प। उन्होंने कहा कि जनता को मोदी और मोदी को जनता पर भरोसा है। भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में सपा बहादुर अखिलेश यादव की प्रतिक्रिया हताशा का परिचायक है।