Saturday , February 4 2023

कमल हासन ने बेटी श्रुति को दी नेक सलाह, तय करना है लंबा सफर

चेन्नई| अभिनेता-फिल्म निर्माता कमल हासन की बेटी श्रुति हासन शनिवार को 30 वर्ष की हो गईं। पिता ने बेटी को जन्मदिन की बधाई देते हुए कहा कि अब तक के करियर में उनका अच्छा काम है, लेकिन यह तो बस शुरुआत है, उन्हें अभी और लंबा रास्ता तय करना है। कमल ने शनिवार को कहा, “हैप्पी बर्थडे। श्रुति अब तक बहुत अच्छा काम किया है, लेकिन याद रहे कि यह बस शुरुआत है। लव यू, बापू।”kamal-haasan-tamannaah-shruthi-hassan-birthday-celebration

श्रुति ने शुक्रवार को ट्विटर पर इस बात की जानकारी दी कि वह अपने परिवार और दोस्तों के साथ अपना जन्मदिन मनाएंगी।

उन्होंने कहा, “चेन्नई बुला रही है। मेरा जन्मदिन है।”

श्रुति फिलहाल तमिल फिल्म ‘एसआई3’ की रिलीज के लिए तैयार हैं। यह सिंघम फ्रेंचाइजी का तीसरा सीक्वल है।

इसके अलावा, वह पवन कल्याण के साथ एक तेलुगू फिल्म और राजकुमार राव के साथ ‘बहन होगी तेरी’ की शूटिंग में व्यस्त हैं।