Saturday , February 4 2023

अनुपम ने विद्या की Personality को कहा शानदार, साथ में गुजारे पल

मुंबई| दिग्गज अभिनेता अनुपम खेर ने अभिनेत्री विद्या बालन के शानदार व्यक्तित्व और प्रतिभा के लिए उनकी सराहना की है। विद्या ने एक मास्टरक्लास के लिए अनुपम के एक्टिंग स्कूल ‘एक्टर प्रीपेयर्स’ का दौरा किया था। अनुपम का कहना है कि स्कूल के छात्रों और शिक्षकों को विद्या का स्कूल में आना बेहद पसंद आया।kuo

अनुपम ने शुक्रवार रात को सोशल मीडिया पर कुछ तस्वीरें साझा की हैं, जिनमें वह और विद्या छात्रों के साथ नजर आ रहे हैं।

एक्टिंग स्कूल में आने का शुक्रिया

अनुपम ने तस्वीर के साथ कैप्शन में लिखा, “अपने शानदार व्यक्तित्व, उदारता और प्रतिभा सहित एक्टर प्रीपेयर्स में आने के लिए आपका धन्यवाद। हमारे छात्रों और शिक्षकों को आपकी मास्टर क्लास बेहद पसंद आई।”

विद्या की आगामी फिल्म ‘बेगम जान’ है, जो 2015 की बांग्ला फिल्म ‘राजकहिनी’ का रीमेक है।

फिल्म 17 मार्च को रिलीज होगी।

विद्या इसके अलावा ‘तुम्हारी सुलु’ में भी दिखाई देंगी। इसमें वह एक रेडियो जॉकी की भूमिका में नजर आएंगी।