Sunday , January 29 2023

आदर्श आचार संहिता का सख्ती से पालन करवाए केंद्र-निर्वाचन आयोग

नई दिल्ली: निर्वाचन आयोग ने शनिवार को केंद्र सरकार द्वारा आदर्श आचार संहिता का सम्मान न किए जाने पर चिंता व्यक्त की और कहा कि केंद्र सरकार को ‘सख्ती’ से निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशों का पालन करना चाहिए।nullzpOwizlVnr1WuDr4kDrD8plZJsWPa2261975793

निर्वाचन आयोग ने कैबिनेट सचिव पी. के. सिन्हा को 27 जनवरी को भेजी चिट्ठी में कहा है कि कुछ मंत्रालयों और सरकारी विभाग ऐसे फैसले ले रहे हैं जो ‘चुनाव वाले राज्यों में चुनाव को प्रभावित करने वाले हैं’।

निर्वाचन आयोग ने हालांकि लिए गए फैसलों का साफ-साफ जिक्र नहीं किया है।

 निर्वाचन आयोग ने चिट्ठी में लिखा है, “निर्वाचन आयोग ने पाया है कि कुछ खास मामलों में मंत्रालयों और विभागों ने ऐसे फैसले लिए हैं, जो चुनाव वाले राज्यों में चुनाव को प्रभावित करने वाले हैं और इन फैसलों के बारे में आयोग को अवगत भी नहीं कराया गया। इस तरह के फैसलों में नीति आयोग, रक्षा मंत्रालय और वित्त मंत्रालय द्वारा लिए गए फैसले शामिल हैं।”

निर्वाचन आयोग ने कैबिनेट सचिव को इस मामले से संबंधित सभी मंत्रालयों और विभागों को निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशों का ‘सख्ती’ से पालन करने के लिए ‘जरूरी निर्देश’ जारी करने के लिए भी कहा।