Wednesday , August 28 2024

पूर्व छात्र बोले, हमारी तरक्की में सीएमएस का बहुत बड़ा योगदान!

लखनऊ : सिटी मोन्टेसरी स्कूल के तत्वावधान में ऑनलाइन आयोजित ‘सी.एम.एस. एल्युमनाई इण्टरनेशनल मीट (अमेरिका एवं कनाडा चौप्टर)’ के अन्तर्गत अमेरिका एवं कनाडा में उच्च पदों पर आसीन विद्यालय के पूर्व छात्रों ने सी.एम.एस. के अपने स्कूली दिनों को याद करते हुए एक स्वर से कहा कि आज हम जो कुछ भी हैं उसमें सी.एम.एस. का बहुत बड़ा योगदान है। सी.एम.एस. द्वारा प्रदान की गई सर्वाेत्कृष्ट शिक्षा व व्यक्तित्व विकास के प्रयासों ने हमें इस मुकाम पर पहुँचाया है। इस एल्युमनाई मीट में सी.एम.एस. के 25 से अधिक पूर्व छात्रों ने अपने सारगर्भित विचारों व अनुभवों से रूबरू कराया। इस अवसर पर सी.एम.एस. संस्थापिका डा. भारती गाँधी, सी.एम.एस. प्रबंधक प्रो. गीता गाँधी किंगडन व अन्य वरिष्ठ पदाधिकारियों ने अपनी गरिमामयी उपस्थिति दर्ज करायी।

इस अवसर पर प्रकाश गुप्ता, आइ.एफ.एस., प्रथम महावाणिज्यदूत, यू.एस.ए., ऋषि शुक्ला, सॉफ्टवेयर डेवलपर रेडमैन टेक्नोलॉजी एलएलसी, संयुक्त राज्य अमेरिका, गौरव शुक्ला, मेडिकल फिजिसिस्ट यूनिवर्सिटी ऑफ कैलिफोर्निया, यू.एस.ए., मोक्ष सिंह, प्रोडक्ट मैनेजर सिनाकोर, यू.एस.ए., ऋचा सिंह, प्रोग्राम मैनेजर गूगल, यू.एस.ए., अभिनव कृष्ण, पार्टनर क्राफ्टर्स.वीसी, संयुक्त राज्य अमेरिका, प्रवीण गुप्ता, इंजीनियरिंग निदेशक नाइकी इंक, यू.एस.ए., रोहन खंडूजा, वरिष्ठ उत्पाद प्रबंधक अमेज़ॅन, संयुक्त राज्य अमेरिका, श्रीवत्स शुक्ला, क्वांटेटिव विश्लेषक सिटाडेल (हेज फंड), यू.एस.ए., शेफाली, तकनीकी कार्यक्रम प्रबंधक अमेज़ॅन, यू.एस.ए., प्राची जौहरी, वित्तीय विश्लेषक फ़ेच पेट इंश्योरेंस, संयुक्त राज्य अमेरिका, अमित माहेश्वरी, सीनियर डायरेक्टर एलटीमाइंडट्री, संयुक्त राज्य अमेरिका, प्रखर श्रीवास्तव, वरिष्ठ प्रबंधक ईवाई, कनाडा, दीपांजन, प्रिंसिपल इंजीनियर वेस्ट मैनेजमेंट, संयुक्त राज्य अमेरिका, अक्षर सेठी, प्रौद्योगिकी जोखिम सलाहकार ईवाई, कनाडा, स्वप्निल अवस्थी, निदेशक इन्फोटेक रिसर्च ग्रुप, कनाडा, तुषार राय, उत्पाद डिजाइनर यूआरबीएन, संयुक्त राज्य अमेरिका, संजय गुप्ता, एसोसिएट जनरल मैनेजर एचसीएलटेक, यू.एस.ए., प्रतीक त्रिपाठी, प्रिंसिपल डायरेक्टर टेक्नोलॉजी एलटीमाइंडट्री, यू.एस.ए. आदि ने प्रतिभाग किया।