Thursday , February 9 2023

सोमालिया ने आतंकवादी हमले की निंदा की

img_20161213022520

नईदिल्ली : सोमालिया के राष्ट्रपति हसन शेख मोहम्मद ने सोमालियाई बंदरगाह पर रविवार को हुए हमले की निंदा करते हुए चरपंथियों को हराने का संकल्प लिया।

इस हमले में 29 लोगों की मौत हो गई। एक बयान में राष्ट्रपति ने ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए सुरक्षा बलों से हाई अलर्ट पर रहने के लिए कहा है। राष्ट्रपति ने हमले में मारे गए निर्दोष लोगों और उनके परिवार के प्रति दुख जताया।
img_20161019063832-2
 राष्ट्रपति ने मोगादिशु में कहा, “मैं अपने लोगों के खिलाफ इन क्रूर हमलों की निंदा करता हूं। इनका उद्देश्य देश के लोगों को तबाह करना है, चाहे वे नागरिक हों या सुरक्षा बल।”
राष्ट्रपति ने कहा कि ऐसे चरमपंथी समूहों को पूरी तरह नष्ट करने की कोशिश की जाएगी।