Thursday , February 9 2023

गोलमाल-4 में नजर आएंगी तब्बू, 17 साल बाद करेंगी कॉमेडी फिल्म में वापसी

बॉलीवुड ही नहीं हॉलीवुड में अपना लोहा मनवा चुकी एक्‍ट्रेस तब्‍बू कॉमेडी फिल्‍म में आने वाली हैं नजर। तब्‍बू ने हर तरह की फिल्‍मों में अपना हाथ आजमाया है चाहे वह रोमांटिक हो या आर्ट फिल्‍म। एक्‍ट्रेस ने हर चुनौती पूर्ण किरदार में ये साबीत कर दिया कि वह हर तरह की आदाकारी कर सकती हैं।tabu

एक्‍ट्रेस तब्‍बू जल्‍द ही रोहित शेट्टी की फिल्‍म गोलमाल अगेन में नजर आएंगी। फिल्‍म गोलमाल सिरीज की चौथी फिल्‍म है। काफी हद तक फिल्‍म की स्‍टार कास्‍ट तय की जा चुकी है। फिल्‍म में अजय देवगन, परिणीति चोपड़ा, अरशद वारसी, तुषार कपूर, कुणाल खेमू और श्रेयस तलपड़े भी अहम भूमिका निभाते नजर आएंगे.

तब्‍बू रोहित के साथ पहली फिल्‍म में काम करने जा रही हैं। इतना ही नहीं, वो आखरी बार साल 2000 में आई ‘हेरा फेरी’ में कॉमेडी करती नजर आईं थीं। वह 17 साल बाद फिर से कॉमेडी में हाथ आजमाने जा रही हैं।

तब्‍बू के फिल्‍म में होने से पूरी टीम बहुत खुश है। अजय देवगन और परिणीति ने ट्वीट कर इनका स्‍वागत किया व खुशी जाहिर की।

अपने करियर में ‘मकबूल’, ‘चांदनी बार’, ‘हैदर’ और ‘लाइफ ऑफ पाई’ जैसी फिल्‍मों कर चुकी हैं। उनके अभिनय की काफी सराहना भी हुई है। इनकी आखरी फिल्‍म कट्रीना और आदित्‍य के साथ्‍ ‘फितूर’ थी।

 बीतें साल ही उन्‍होंने कॉमेडी फिल्‍म करने की इच्‍छी जताई थी। उन्होंने अपनी बात रखते हुए कहा, ‘ अगर मैं एक तरह की फिल्में कर रही हूं, तो इसका यह मतलब नहीं कि मैं दूसरी तरह की फिल्मों से नफरत करती हूं। अगर मुझे गोलमाल 4 की पेशकश की जाती है तो मैं भागकर जाऊंगी और उसे करूंगी’