Friday , February 3 2023

नए अंदाज में लॉन्च हुआ ‘हरे कृष्णा हरे राम’, अदाएं देख मदहोश हुए फैंस

मुंबई| फिल्म ‘कमांडो 2’ में एवरग्रीन गाना ‘हरे रामा हरे कृष्णा’ को एक बार फिर नए अंदाज में पेश किया गया है। ‘कमांडो 2’ में यह गाना विद्युत जामवाल, अदा शर्मा, ईशा गुप्ता और फ्रेडी दारूवाला पर फिल्माया गया है। कमांडो 2 का पहला गाना लॉन्च हुआ है.2017_2largeimg03_Feb_2017_164850075

इस गाने को फिरोज खान ने कोरियोग्राफ किया है। गाने को प्रीतम और गौरव रोशीन ने कंपोज किया है और अरमान मालिक, रितिका और रफ्तार ने इसे गाया है।

विपुल अमृतलाल शाह निर्मित ‘कमांडो 2′ देवेन भोजानी ने निर्देशित की है और यह 3 मार्च 2017 को रिलीज होगी।

फोर्स’ और ‘कमांडो’ जैसी फिल्मों में अपना दमखम दिखा चुके विद्युत ने आने वाली फिल्म ‘कमांडो 2’ में कई कमाल के स्टंट किए हैं। वहीं इस फिल्म में अदा शर्मा और ईशा गुप्ता उनके साथ किरदार में हैं। इस फिल्म की कहानी काले धन से जुड़ी होगी।