Saturday , May 31 2025

वेकेशन पर गए करण कुंद्रा, गर्लफ्रेंड के साथ लॉस एंजिलिस में कर रहे है एन्जॉय

टीवी होस्ट कपल करण कुंद्रा इनदिनों अपनी नई गर्लफ्रेंड वीजे अनुषा दांडेकर के साथ वेकेशन पर हैं। करण और अनुषा अपना ये वेकेशन लॉस एंजिलिस में एन्जॉय कर रहे हैं। हाल ही में दोनों ने अपनी ट्रिप की कुछ फोटोज इंस्टाग्राम पर शेयर की हैं। जिसमें दोनों साथ साथ काफी ब्यूटीफुल लविंग केमेस्ट्री शेयर करते नजर आ रहे हैं।karan-kundra-and-Anusha

कृतिका की जगह अनुषा को मिली ..

कितनी मोहब्बत है से शुरू  हुआ करण कुंद्रा औरलविंग केमेस्ट्री का सफ़र, पर बन ना सके एक दूसरे के हमसफ़र और टूट गयी ये जोडी  .अलग होने की कोई बड़ी वजह सामने नहीं आई दोनों ने कहा काम के चलते एक दुसरे को समय नहीं दे पाए .

 ऐसे शुरु हुई थी लव स्टोरी…

करण और अनुषा का लंबे टाइम से एक दूसरे को डेट कर रहे हैं। करण बताते हैं कि अनुषा से उनकी मुलाकात एमटीवी के लिए काम करते वक्त एयरपोर्ट पर हुई थी। उस दौरान दोनों एमटीवी के एक शो के लिए यूरोप गए थे। जहां 6-7 दिन की यूरोप ट्रिप में साथ रहने बाद दोनों एक-दूसरे के करीब आए और दोनों एक-दूसरे की कंपनी एन्जॉय करने लगे।