Friday , February 3 2023

बेयोन्स नोल्स ने कराया फोटोशूट, बोल्‍ड तस्‍वीरें वायरल

लॉस एंजेलिस| गायिका बेयोन्स नोल्स ने अपनी गर्भावस्था की एक बिना कपड़ों की तस्वीर साझा की है।beyonce-knowles-89a

वेबसाइट ‘मिरर डॉट कॉम डॉट यूके’ के मुताबिक, नोल्स ने वेबसाइट पर अपनी कुछ बिना कपड़ों की तस्वीरें साझा की। बुधवार को उन्होंने यह घोषणा की थी कि वह अपने पति जे जेड के साथ जुड़वा बच्चों को जन्म देने जा रही हैं।

नोल्स की पहले से पांच साल की बेटी ब्ल्यू आइवी है।

तस्वीर में नोल्स का बढ़ा पेट साफ नजर आ रहा है।

श्वेत और श्याम (ब्लैक एंड व्हाइट) तस्वीर में नोल्स के बाल खुले हैं, जो उनके कंधों तक आ रहे हैं।