Thursday , February 9 2023

बेयोंसे की पोस्ट को मिले लाखों लाइक, पॉपुलैरिटी में सेलेना को किया पीछे

लॉस एंजेलिस| गायिका बेयोंसे नोल्स ने इंस्टाग्राम पर जुड़वा बच्चे के साथ गर्भवती होने की खबर पोस्ट की और उसके बाद लोकप्रियता के मामले में उन्होंने गायिका सेलेना गोमेज को पछाड़ दिया है। वेबसाइट वेरायटी डॉट कॉम के अनुसार, बेयोंसे ने बुधवार को पेट पकड़े हुए अपनी तस्वीर साझा की, जिसे आठ घंटे में 63.3 लाख लोगों ने पसंद किया।selena-bey-tout (1)

पोस्ट पर लोगों ने 334,000 कमेंट किए। इसके पहले यह रिकॉर्ड सेलेना गोमेज के नाम था, जिन्होंने पिछले साल जून में कोक पीते हुए अपनी तस्वीर साझा की थी, जिसे 63 लाख लोगों ने पसंद किया था।

बेयोंसे की पोस्ट

बेयोंसे के पोस्ट करने के एक घंटे में 24.3 लाख लाइक और 166,000 कमेंट किए गए।

 बेयोंसे ने इंस्टाग्राम पर लिखा, “हम अपने प्यार और खुशी को साझा करना चाहते हैं।”

बेयोंसे और उनके पति जे जेड को पहले से ही पांच वर्षीय बेटी ब्लू आइवी है।