बलिया । जब दो विरोधी चुनाव के समय मिलते है तो खबर भी बनता है कुछ ऐसा हुआ बलिया सदर से समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी लक्ष्मण गुप्ता और को बधाई देने बसपा के पूर्व प्रत्याशी संजय उपाध्याय का पहुचना रहा . उपस्थित लोगो में इस विषय को लेकर चर्चा बना रहा की ये दोनों विरोधियो का मिलान आगे समर्थन में बदलेगा तो बसपा और भाजपा के लिए कठिन राह हो सकती है . संजय उपाध्याय बलिया में जनाधार वाले नेता माने जाते है .
सम्बंधित समाचार
केडीए ने दो साल बाद लौटाया मूलधन, 10 लाख ब्याज भी देने का आदेश
September 23, 2022