Sunday , January 29 2023

भाजपा ने 140 दलबदलू को दिया टिकट तो बसपा भी पूर्वांचल में दलबदलू के सहारे

amit-shah_1482000448बीजेपी अध्यक्ष ने ज्यादातर उन लोगों को टिकट दिया है जो दलबदलू हैं.चुनाव नजदीक आते आते बसपा ने भी अपने पुराने प्रत्याशी की टिकट काटकर पूर्वांचल के कार्यकताओ को मायूस किया .

बीजेपी कार्यकर्ता जिस बात से नाराज दिखते हैं वो ये है कि भाजपा का टिकट पाने वाले करीब 140 नेता दलबदलू हैं और पिछले पांच साल के भीतर ही पार्टी में शामिलहुए थे. इसी तरह पूर्वी उत्तर प्रदेश में बगैर जातीय समीकरण को ध्यान में रखे अगड़ी जातियों के उम्मीदवारों को पिछड़ी जातियों के उम्मीदवारों से बदल दिया गया.

पूर्वांचल में भाजपा ,सपा और बसपा ने सबको चौकायाmaya sngpita

पूर्वांचल में सत्ता के लिए बीजेपी को कितनी छटपटाहट है उसका अंदाज महज इसी बात से लगाय जा सकता है कि बिना जनाधार वाली पार्टी भासपा से गठबंधन करके अपनी कार्यकर्ताओ के मेहनत से सींची गई सीट को बिना कार्यकर्ताओ के मशवरे लिए देकर कार्यकर्ताओ को निराश किया ही बागी उम्मीदवार भी निर्दली चुनाव में प्रत्याशियों को उतारने पर मजबूर कर दिया . दूसरी पार्टी बसपा की कर लेते है जिसने किस गुड़ा गणित से अपने खून पसीने से बसपा के लिए उपजाऊ जमीन तैयार किए ऐंन वक्त पर बलिया सदर से रामजी गुप्ता और फेफना सीट से दारा सिंह का टीकट काटकर सपा के बागियों को टिकट दिया ही मऊ में तो हद ही कर दिया गुंडों से यूपी को मुक्त करने की नारा देने वाली माफिया मुख्तार सहित इनके बेटे और भाई  को मऊ से बसपा के तीन  कार्यकर्ता का टिकट इन्हें हाथी की सवारी करा दी .UP-Election-2017-Complete-Analysis-New-Hindi-Article-Mithilesh-Mayawati-Akhilesh-Rahul-Amit-Shah

इन दोनों दलों से इतर अखिलेश ने समाजवादी पार्टी को गुंडों की पार्टी से मुक्ति दिलाने के लिए अपने पार्टी में बगावत कर दिए अखिलेश ने अपनी छवि तो सुधारी लेकिन बेल्थरा में टिकट काटकर गोरख पासवान को टिकट दे दी जिससे इन पर भी सवाल उठने लगा की जब टिकट काटना था तो दिए क्यों खैर दुसरे दल से किसी को टिकट नही दिए .