Tuesday , January 31 2023

चेन्नई में आए तूफान से यूपी 100 की कनेक्टिविटी फेल,

helpline_1479535557मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के ड्रीम प्रोजेक्ट यूपी 100 की कनेक्टिविटी मंगलवार शाम फेल हो गई। यूपी 100 में इंटरनेट सर्विस देने वाली एयरटेल व वोडाफोन, दोनों ही कंपनियों की सेवाएं बाधित होने के कारण इस सेवा के ऑपरेशन में दिक्कत आई। बाद में यूपी 100 ने इमरजेंसी के मौके पर जिलों के इमरजेंसी कंट्रोल रूम के नंबर 1073 नंबर डायल करने की सलाह दी।
 
यूपी 100 के तहत इमरजेंसी के मौके पर 100 नंबर डायल करने पर 15 से 20 मिनट पर पुलिस मौके पर पहुंचती है। पहले चरण में 15 जिलों में यह सेवा शुरू की गई है। 15 दिसंबर को सरकार इस योजना में 20 और जिले जोड़ने जा रही है। इसी बीच मंगलवार को यूपी 100 के संचालन में कनेक्टिविटी बाधा बन गई।

एडीजी ट्रैफिक अनिल अग्रवाल ने बताया कि यूपी 100 में इंटरनेट कनेक्टिविटी फेल हो गई है। सर्विस प्रोवाइडर ने इसका कारण चेन्नई में आए चक्रवाती तूफान वरदा को बताया है। उन्होंने बताया कि यूपी 100 का पूरा काम इंटरनेट के जरिए ही होता है। ऐसे में इंटरनेट कनेक्टिविटी फेल हो जाने के कारण पूरी सेवा ही ठप जाती है।