Thursday , February 2 2023

छात्राओं ने किया रक्तदान

गर सहित जिले के विभिन्न इलाकों के महाविद्यालयों में चल रहे राष्ट्रीय सेवा योजना शिविर के पांचवें दिन सार्वजनिक स्थलों की साफ सफाई की गई तो नगर के राजीव गांधी महिला पीजी कालेज की छात्राओं ने रक्तदान किया।students-by-donating-blood_1486664049
 
 नगर के राजीव गांधी महिला पीजी कालेज में चल रहे एनएसएस शिविर में छात्राओं ने रक्तदान किया। छात्राओं ने सदर अस्पताल के ब्लड बैंक में रक्तदान किया। रक्तदान करने वाली छात्राओं में श्रेया सिंह, तरन्नुम, परवीन, सलोनी सिंह आदि ने रक्तदान किया। महाविद्यालय की संस्थापिका राना खातून ने एनएसएस पर चर्चा कीं। 
 
सूरजपुर संवाददाता के अनुसार छोटे लोहिया पीजी कालेज काशीधाम  सूरजपुर में चल रहे   शिविर के पांचवें दिन गुरुवार  को स्वयंसेवकों ने राम जानकी मंदिर का प्रांगण तथा सार्वजनिक स्थलों की साफ सफाई कर स्वच्छता का संदेश दिया। इस अवसर पर  कालेज के प्राचार्य डॉ. अभय कुमार मिश्र ने इस दौरान शशांक शेखर सिंह,  अजय गुप्ता, मुहम्मद अली, सजंय यादव, रामप्रवेशआदि उपस्थित रहे। बोझी  बाजार संवाददाता के अनुसार क्षेत्र के बरुहा स्थित प्राथमिक विद्यालय  परिसर में चल रहे डीएसएसए महाविद्यालय दादनपुर अहरौली के राष्ट्रीय सेवा योजना शिविर में छात्र छात्राओं ने सार्वजनिक स्थलों की साफ सफाई किया। शिविर का उद्घाटन प्राचार्य डॉ.देवेश सिंह ने किया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि  ग्रामप्रधान संघ के जिलाध्यक्ष विवेकानंद यादव रहे।