Friday , February 3 2023

फेसबुकिया चैटिंग से प्यार और सात समुंदर पार शादी

वैलेंटाइन वीक सूरजपुर निवासी श्वेतांश राय के लिए खास बना गया। आखिर साथ समुंदर पार से उन्हें ढूँढता उनका प्यार उनके गाँव तक आ पहुँचा। शुक्रवार को दोनों प्रेमी-प्रेमिका विवाह के लिए एडीएम कार्यालय पहुंचे। दरअसल सात माह पूर्व सूरजपुर निवासी श्वेतांश राय का इटली निवासी फेदरिका परवीन से फेसबुक पर दोस्ती हुई। चैटिंग के साथ ही यह दोस्ती प्यार में बदलती गई। परवीन संग श्वेतांश का प्यार इतना परवान चढ़ा कि फेदरिका खुद ही इटली से चलकर सूरजपुर आ पहुंची।10_02_2017-marriage

आज फेदरिका और अपनी मां पुष्पा संग एडीएम कार्यालय पहुंचे। पुष्पा अपने बेटे के लिए विदेशी युवती को बहू बनाने को तैयार हैं। उधर प्रशासन ने जांच कराने के बाद श्वेतांश के लिए अनमैरिड सर्टीफिकेट जारी करने की बात कहकर फिलहाल इस अंतरराष्ट्रीय प्रेम कहानी को परिणति तक पहुंचने पर विराम लगा दिया है।