Thursday , February 2 2023

मायावती की सभा में बेकाबू भीड़ पर लाठीचार्ज

चुनावी सभा में एक घंटे देरी से पहुंचीं पूर्व मुख्यमंत्री मायावती को सुनने के लिए लोगों में आपाधापी रही। सभा को संबोधित करने के बाद जैसे ही मायावती ने मंच छोड़ा। उनकी एक झलक पाने को भीड़ हेलीपैड की ओर दौड़ पड़ी। भीड़ बेकाबू देख पुलिस ने हालात संभालने के लिए लाठियां चलाकर लोगों को खदेड़ना शुरू किया। इससे कई लोग चोट खा गए।10_02_2017-lathichage

मंच से करीब 50 मीटर की दूरी पर पहला बैरियर लगा था, जबकि दूसरा सौ मीटर की दूरी पर था। हेलीकाप्टर पर बैठते हुए मायावती को देखने तमाम लोग पहले से दूसरे बैरियर के पास पहुंच गए थे। हेलीकाप्टर तक लोग न पहुंच जाएं, इसलिए पुलिस ने खदेडऩा शुरू कर दिया। कई लोगों को लाठियां भी लगीं। भगदड़ में कई महिलाएं गिरकर चोटिल भी हुईं। इस दौरान शामियाना के खंभों से झंडे खोलने की होड़ मच गई। साथ लाई गाडिय़ों पर चढ़कर लोग झंडे खोलने लगे।