Thursday , February 9 2023

काशी में सुबह कोहरा और दिन में खिली तेज धूप

pleasant-weather-in-varanasi_1481709763लंबे समय बाद वाराणसी में आज तेज धूप खिली और लोगों ने इस मौके का जमकर लुत्फ उठाया। पिछले कई दिनों से कोहरे और ठंड की वजह से लोगों को काफी परेशानी हो रही थी।

इस खुशनुमा मौसम का मजा लेने के लिए बड़ी संख्या लोगों ने घाटों का रुख किया। बुधवार को अधिकतम तापमान करीब तीन डिग्री बढ़कर 24 डिग्री सेल्सियस हो गया।

वहीं तमिलनाडु में टकराए वरदा तूफान का असर हवाओं के साथ यूपी में अगले दो दिन में पहुंच सकता है। दक्षिण-पश्चिमी हवाओं के चलते गलन में इजाफा हो गया है।

बीएचयू के ग्रामीण कृषि मौसम सेवा इकाई के कोआर्डिनेटर प्रो. आरएस सिंह के मुताबिक अगले कुछ दिनों तक मौसम इसी तरह बना रहेगा। सुबह -शाम घने कोहरे की चादर छाएगी और दिन में धूप से थोड़ी राहत मिल सकेगी।

मौसम विशेषज्ञों के अनुसार नम हवाओं के भी सक्रिय होने का अनुमान है। अधिकतम तापमान में गिरावट और पहाड़ों से आ रही बर्फीली हवाओं के चलते ठंड और बढ़ सकती है।