Friday , May 30 2025

‘हमसफर’ में अवैध वेंडिंग का भंडाफोड़, पांच गिरफ्तार

आरपीएफ  ने रविवार को गोरखपुर से आनंद विहार जाने वाली हमसफर एक्सप्रेस में अवैध वेंडिंग का भंडाफोड़ किया है। पकड़े गए आरोपी बिना अनुमति ट्रेन में खानपान की चीजें उपलब्ध कराते थे। पकड़े गए आरोपियों सत्येंद्र कुमार, नदीम, सलमान, सुनील कुमार यादव और शिवानंद को रेलवे एक्ट की धारा 112 व 114 के तहत जेल भेज दिया गया है।hamsafar-train_1481360845
 
आरपीएफ  प्रभारी केएन तिवारी ने बताया कि उन्हें सूचना मिली थी कि हमसफर एक्सप्रेस में काफी समय से वेंडर खानपान की आपूर्ति कर रहे हैं। टीम ने रविवार शाम करीब 6:30 बजे छापेमारी की और बिना वर्दी खुले कैरेट में खाना बेच रहे वेंडरों को पकड़ लिया। इनके पास से पांच कैरेट और खाने-पीने की चीजें मिलीं। उन्होंने बताया कि यह धंधा दो माह से चल रहा था।

पहले तो आरोपियों ने आईआरसीटीसी का वेंडर होने का दावा किया, मगर सख्ती से पूछताछ की गई तो खुद को आईआरसीटीसी की अधिकृत दिल्ली की कंपनी ओम साईं राम इंटरप्राइजेज का कर्मचारी बताने लगे। लेकिन इनके पास न तो कोई दस्तावेज था और न ही कोई यात्रा पास। ऐसे में आरपीएफ ने पांचों वेंडरों को गिरफ्तार कर लिया और रेलवे एक्ट के तहत कार्रवाई कर जेल भेज दिया।