Thursday , February 2 2023

संभल में फिर काटी गई रेल पटरी, मामला गंभीर

उत्तर प्रदेश में ट्रेन दुर्घटना को अंजाम देने के लिए रेल की पटरी को काटने के प्रयास का सिलसिला जारी है। संभल में तो यह मामला और गंभीर है। बीते पांच दिन पहले ही यहां पर रेल की पटरी को काटने का प्रयास किया गया था।14_02_2017-sambhal-rail

संभल के चन्दौसी के बनियाठेर थाना इलाके में एक बार फिर से रेल की पटरी को काटने का प्रयास किया गया है। आज गुमथल के पास 32 एमएम पटरी काटी गई है।

चन्दौसी-मुरादाबाद रेलवे ट्रैक पर मोहम्मद गंज की 37 नंबर की पुलिया पर घटना को अंजाम दिया गया। माना जा रहा है कि रात में पटरी को काटा गया है। आज सुबह ट्रैकमैन ने देखा और अधिकारियों को जानकारी दी। एसपी बालेंदु भूषण सिंह के साथ अन्य अधिकारी मौके पर पहुंचे हैं।