Monday , January 30 2023

शशिकला ने पन्नीसेल्वम गुट पर लगाया विधायको के परिजनों को धमकाने का आरोप

: एआईएडीएमके महासचिव शशिकला ने सोमवार शाम तमिलनाडु के कार्यवाहक मुख्यमंत्री ओ पन्नीसेल्वम पर संगीन आरोप लगाए. शशिकला ने कहा कि पन्नीरसेल्वम गुट के लोग विधायकों के परिजनों को धमका रहे हैं. शशिकला ने खुद पर विधायकों को बंधक बनाए जाने के आरोपों  को  खारिज करते हुए कहा कि वे कोई जानवर नहीं हैं, जिन्हें बंधक बनाया जाए.save

शशिकला गोल्डन बे रिजॉर्ज में ठहरी हुई हैं जहां तकरीबन सो विधायकों को रखा गया है. मंगलवार सुबह उन पर सुप्रीम कोर्ट का अहम फैसला आने वाला है. शशिकला ने कहा कि मैं कोर्ट का फैसला आने के बाद खुशी से रिजॉर्ट छोड़कर चली जाऊंगी.

इस बीच अटार्नी जनरल मुकुल रोहतगी ने आज तमिलनाडु के राज्यपाल को शक्ति परीक्षण के लिए विधानसभा का सत्र एक हफ्ते के अंदर बुलाने की सलाह दी. एजी मुकुल रोहतगी ने राज्यपाल सी विद्यासागर राव को राय दी है कि शशिकला और पन्नीरसेल्वम में से किसे बहुमत प्राप्त है, यह तय करने के लिए शक्ति परीक्षण के लिए विधानसभा का सत्र बुलाया जाए.

मुश्किलों में फंसी शशिकला चेन्नई के बाहरी इलाके में एक रिजॉर्ट में ठहरे हुए सो विधायकों से आज लगातार तीसरे दिन मिली. उन्होंने नौ फरवरी को सरकार बनाने का दावा किया था.

पार्टी महासचिव शशिकला उन्हें समर्थन कर रहे 129 विधायकों को एकजुट करने  में जुटी हैं, क्योंकि उनमें से छह पनीरसेल्वम खेमे में शामिल हो चुके हैं. ग्यारह सांसद भी पनीरसेल्वम का समर्थन कर रहे हैं. तमिलनाडु में 234 सदस्यीय विधानसभा है.

पन्नीरसेल्वम ने पिछले मंगलवार को आरोप लगाया था कि शशिकला एवं उनके समर्थकों ने उन्हें इस्तीफा देने के लिए मजबूर किया. यदि राज्य एवं पार्टी कार्यकर्ता चाहें तो वह अपने फैसले पर पुनर्विचार करने को तैयार हैं.