Friday , February 3 2023

आलिया-वरुण के ‘तम्मा तम्मा’ पर बप्पी लहरी ने कहा- ‘ओल्ड इज आलवेज गोल्ड’

मुंबई| गायक व संगीतकार बप्पी लाहिरी ने आगामी फिल्म ‘बद्रीनाथ की दुल्हिनया’ में शामिल किए गए 90 के दशक के हिट गीत ‘तम्मा तम्मा’ पर कहा कि यह हमेशा खास रहेगा। अभिनेत्री आलिया की ओर से सोमवार को ट्विटर पर जारी वीडियो संदेश में बप्पी ने कहा, “तम्मा तम्मा लौट आया है। ओल्ड इज आलवेज गोल्ड।”bappi-lahiri_660_080713124758

आलिया और वरुण इस फिल्म में मुख्य किरदार निभा रहे हैं। ‘हम्पटी शर्मा की दुल्हनिया’ श्रृंखला की इस दूसरी फिल्म को शशांक खेतान ने निर्देशित किया है।

यह आलिया और वरुण की एक साथ तीसरी फिल्म है। इन दोनों कलाकारों ने अपने करियर की शुरुआत एक साथ ‘स्टूडेंट ऑफ द ईयर’ से की थी।

 इस फिल्म का निर्माण करण जौहर ने किया है और यह 10 मार्च को रिलीज होगी।