Sunday , January 29 2023

बड़े पर्दे पर कमबैक करेंगी देह व्यापार में शामिल ये अभिनेत्री, वरुण धवन के साथ आएंगी नजर

| छोटे पर्दे पर ‘करिश्मा का करिश्मा‘, ‘कहानी घर घर की‘ और ‘डर सबको लगता है’ जैसे धारावाहिकों में बेहतरीन अभिनय कर चुकी श्वेता बासु प्रसाद को आप जल्द ही फिर से बड़े पर्दे पर देखेंगे।alia-varun-and-sweta-basu

टेलीविज़न पर प्रसारित सीरियल ‘चंद्रनंदिनी’ में नंदिनी के किरदार से लोगों के दिलों में छाप छोडऩे वाली श्वेता एक बार फिर से बड़े परदे का रुख कर रही हैं।

श्वेता, करण जौहर के बैनर की फिल्म ‘बद्रीनाथ की दुल्हनिया’ में आलिया भट्ट और वरुण धवन के साथ एक महत्वपूर्ण किरदार में दिखेंगी।

आपको बता दें की कुछ समय पहले ही श्वेता बसु प्रसाद का नाम देह व्यापार जैसे धंधे में भी आया था।

 खबर थी की श्वेता को उत्तर भारत के एक होटल से पुलिस ने देह व्यापार जैसे धंधे में शामिल होने के आरोप में गिरफ्तार किया था। जिस पर कुछ दिनों बाद श्वेता ने इस खबर का खंडन किया था।