Monday , January 30 2023

कोहली ने गावस्कर को भी पीछे छोड़ा, बनाया ये रिकॉर्ड

हैदराबाद। बल्ले के जौहर से दुनिया को अपना मुरीद बना चुके भारतीय कप्तान विराट कोहली कप्तानी के मामले में भी हर श्रृंखला में नए रिकार्ड बनाते जा रहे हैं। यहां बांग्लादेश के खिलाफ खेले गए इकलौते टेस्ट मैच में कोहली ने दिग्गज बल्लेबाज और पूर्व भारतीय कप्तान सुनील गावस्कर को पीछे छोड़ा है। भारत ने इस मैच में बांग्लादेश को 208 रनों से शिकस्त दी। कोहली की कप्तानी में भारतीय टीम लगातार 19 टेस्ट मैचों में अपराजित रही है। इससे पहले भारतीय टीम गावस्कर की कप्तानी में 18 टेस्ट मैचों में अजेय रही थी।virat-kohli-300x169

लगतार अजेय रहने के मामले में भारत को पहला विश्व कप दिलाने वाले कप्तान कपिल देव तीसरे नंबर पर आते हैं। कपिल की कप्तानी में भारतीय टीम लगातार 17 टेस्ट मैचों में अपराजित रही थी।

एक टीम के तौर पर सबसे ज्यादा मैचों तक अजेय रहने का रिकार्ड वेस्टइंडीज के नाम है। वेस्टइंडीज की टीम 1982 से 1984 तक लगातार 27 टेस्ट मैचों में अपराजित रही थी।

कोहली ने अभी तक 23 मैचों में टीम की कप्तानी की है जिसमें से 15 में उन्हें जीत मिली है। वह पहले 23 मैचों में सबसे ज्यादा जीत के मामले में आस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग और इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन के साथ संयुक्त रूप से दूसरे स्थान पर हैं। पहले 23 टेस्ट मैचों में सबसे ज्यादा जीत का रिकार्ड आस्ट्रेलिया के स्टीव वॉ के नाम है। उनके हिस्से 17 जीत हैं।

 भारत की यह लगतार छठी श्रृंखला जीत है। यह सभी श्रृंखला भारत ने कोहली की कप्तानी में ही जीती हैं। कोहली की कप्तानी में भारत ने श्रीलंका, दक्षिण अफ्रीका, वेस्टइंडीज, न्यूजीलैंड, इंग्लैंड और बांग्लादेश को मात दी है।

इससे पहले भारत ने महेन्द्र सिंह धौनी की कप्तानी में 2008 से 2010 तक लगातार पांच टेस्ट श्रृंखला जीती थीं।

कोहली ने इस मैच में बल्ले से भी एक ऐसा कीर्तिमान स्थापित किया जो कोई और बल्लेबाज नहीं कर पाया है। कोहली ने इस मैच में पहली पारी में 204 रन बनाए थे। वह लगातार चार श्रृंखलाओं में चार दोहरे शतक लगाने वाले पहले बल्लेबाज बन गए हैं।