Monday , January 30 2023

आज डिंपल यादव के गढ़ में दहाड़ेगे पीएम मोदी

कन्नौज| उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण के लिए बुधवार को मतदान हो रहा है, वहीं तीसरे चरण का मतदान रविवार को होगा। इस बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बुधवार को यहां विजय शंखनाद रैली को संबोधित करेंगे।modi-red-fort-afp_650x400_41471322653 (1)नरेंद्र मोदी कन्नौज के गुरसहायगंज क्षेत्र में चुनावी सभा करेंगे

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के प्रदेश महासचिव विजय बहादुर पाठक ने कहा, “प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कन्नौज के गुरसहायगंज क्षेत्र में चुनावी सभा करेंगे। तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है। वह एक बजे यहां पहुंचेंगे। उनकी रैली को लेकर कार्यकर्ताओं में खासा उत्साह है। रैली स्थल पर भारी संख्या में भीड़ जुटनी शुरू हो गई है।”

गौरतलब है कि मुख्यमंत्री अखिलेश यादव की पत्नी डिंपल यादव कन्नौज से ही सांसद हैं।  कन्नौज में 46 साल बाद किसी भी प्रधानमंत्री की यह पहली सभा होगी। गुरसहायगंज के सेना ग्राउंड में प्रधनामंत्री की रैली की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। गुरसहायगंज में इससे पहले 1971 के लोकसभा चुनाव में तत्कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की जनसभा हुई थी।