Thursday , February 9 2023

बलिया : चार जगह चक्काजाम, तोड़फोड़, पथराव

taunhal-road-city-of-punjab-national-bank-atm-queue-status-had-become-jammed_1481652061
पैसा नहीं मिलने के बाद अब लोगों का धैर्य टूटने लगा है

नोटबंदी के करीब 37 दिन बाद भी बैंकों व एटीएम से पैसों के भुगतान की स्थिति सामान्य नहीं होने तथा कई-कई दिन तक कतार में लगने के बाद भी अपना पैसा नहीं मिलने के बाद अब लोगों का धैर्य टूटने लगा है। बुधवार को लोगों का आक्रोश सड़क पर आ गया। जिले में अलग-अलग चार स्थानों पर खाताधारकों ने चक्का जाम किया। मनियर में पूर्वांचल बैंक व एसबीआई की शाखाओं के सामने मनियर-सिकंदरपुर मार्ग पर लोगों ने आवागमन रोक दिया। गुस्सायी महिलाओं ने पूर्वांचल बैंक की शाखा पर जमकर पथराव भी किया। सुखपुरा स्थित एसबीआई की शाखा पर तो लोगों ने देर तक बवाल किया। बैंक के गेट व काउंटर तोड़ दिया तथा अपने गुस्से का इजहार भी किया। लोगों का गुस्सा शांत कराने में पुलिस के पसीने छूट गये।