Monday , January 30 2023

Galaxy C5 Pro स्मार्टफोन 28 फरवरी को होगा लांच, जाने इसके फीचर्स…..

पिछले दिनों पता चला था कि सैमसंग अपनी सी सीरीज के अगले स्मार्टफोन पर काम कर रही है, जिसके चलते इसके बारे में जानकारी सामने आयी है,Galaxy-C5-Pro_58a31016b3d45

पिछले  साल सैमसंग ने चीन में अपने सी सीरीज के स्मार्टफोन के रूप में गैलेक्सी सी5 स्मार्टफोन को लांच किया था, वही अब पता चला है कि कंपनी  गैलेक्सी सी5 प्रो पर काम कर रही है, और इसे जल्दी ही लांच कर सकती है. सामने आयी जानकारी में बताया गया है कि इस स्मार्टफोन को 28 फरवरी को लांच किया जा सकता है. इसे अभी सिर्फ चीन में ही लांच किया जायेगा.

गैलेक्सी सी5 प्रो स्मार्टफोन में सैमसंग अालवेज अॉन फीचर के साथ 5.2-इंच या 5.5 इंच की फुल HD डिस्प्ले दी जाएगी. इसके अलावा इस स्मार्टफोन में क्वालकॉम स्नैपड्रगन 625 प्रोसेसर, 4 जी.बी रैम , 64 जी.बी. इंटरनल मेमोरी दी जा सकती है. पावर के लिए इसमें  3000mAh की बैटरी के साथ 16 मेगापिक्सल का रियर व 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा भी दिया जा सकता है. 

इसकी कीमत के बारे में अभी जानकारी नही आयी है. किन्तु यह स्मार्टफोन  28 फरवरी को लांच होता है तो इसी दिन इसके अन्य फीचर्स और कीमत के बारे में खुलासा किया जा सकता है.