Monday , January 30 2023

युवराज के बाद सचिन की गोद में खेली हरभजन की बेटी.

भारत के पूर्व मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर कितने सॉफ्ट हेर्टेड के ये तो सभी को पता है, लेकिन ये शायद ही किसी को पता हो की उन्हें बच्चो से बहुत प्यार है. सचिन जब भी फ्री  होते है तो अपना समय अपने बच्चो के साथ बिताते है, वही ऐसे में सचिन हाल ही में क्रिकेटर हरभजन की बेटी को गोद में लिए मुस्कुराते हुए नज़र आए.hr_58a2d4b95a083

हाल ही में सचिन ने हरभजन सिंह की हिनाया हीर के साथ  एक फोटो टि्वटर  पर शेयर की और लिखा कि ‘छोटी-सी परी हिनाया हीर के साथ, वह खुशियों का भंडार हैं.’ बता दे कि सचिन को बेटिया बहुत पसंद है, वही सचिन से पहले क्रिकेटर युवराज सिंह ने भी हरभजन की बेटी हिनाया के साथ फोटो शेयर की थी और युवराज ने उस फोटो में लिखा था कि, ‘छोटी सी परी हिनाया, अपने चाचा को बहुत पसंद करती है.

वही सचिन ने फोटो शेयर करने से पहले अपने फैंस को तोहफे  के रूप में अपनी फिल्म ए बिलियन ड्रीम्स’ का पोस्टर के बारे में बताया जो 26 मई 2017 को रिलीज़ होने वाली है.