पंजाब के मुख्य मंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह व कैबिनेट मंत्री नवजोत सिंह सिद्धू के बीच का घमासान कम होने का नाम ही नहीं ले रहा है | इसी बिच कैप्टन अमरिंदर सिंह ने सिद्धू के पंख क़तर के ये स्पस्ट कर दिया है कि पंजाब का बॉस तो मै ही हु | सिद्धू पिछले कई दिनों से कैप्टन अमरिंदर सिंह के प्रति हमलावर थे व उनके नेत्रीत्व पर लगातार सवाल उठा रहे थे |इन सब के बीच दोनों के बीच कि तल्खी कम होती नहीं दिख रही है |कैबिनेट कि बैठक से अलग सिद्धू द्वारा अपने घर पर कि गयी प्रेस कॉन्फ्रेंस से दोनों के बीच कि दुरियो को और बढ़ा दिया है | कैप्टन ने वीरवार देर शाम को सिद्धू को झटका देते हुए स्थानीय निकाय विभाग वापस ले लिया और उन्हें ऊर्जा विभाग दे दिया। मुख्यमंत्री ने सिद्धू को बता दिया कि पंजाब में वही कैप्टन हैं। बता दें कि पहले सिद्धू और बाद में कुछ दिन पहले उनकी पत्नी डॉ. नवजाेत कौर सिद्धू ने अमरिंदर को अपना कैप्टन मानने से इन्कार किया था। और कहा था हमारे कैप्टन तो राहुल गांधी हैं| सिद्धू ने अपना आक्रामक तेवर जारी रखते हुए कहा कि उनकी जवाब देहि जनता के प्रति है | न कि किसी व्यक्ति के प्रति | उन्हों ने कहा जब उन्हें बिश्वाश ही नहीं तो मै क्या करने जाता अगर वह मेरे से नाराज थे तो मुझे बुलाकर कुछ भी कह सकते थे, लेकिन उन्होंने सार्वजनिक तौर पर शहरी सीटों की हार के लिए मुझे जिम्मेवार ठहरा दिया, जबकि आंकड़े कुछ और बोलते हैं। उन्होंने कहा कि कैप्टन अमरिंदर ने आधा सच बताया है, मैं पूरा सच बताऊंगा।-नवजोत सिंह सिद्धू ने लोकसभा चुनाव प्रचार के आखिरी दिन मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह का नाम लिए बगैर इशारों में उन पर हमले किए। उन्होंने बेअदबी और नशा का मुद्दा उठाते हुए कैप्टन पर बादलों (प्रकाश सिंह बादल और सुखबीर सिंह बादल) से मिलीभगत का आरोप लगाया था|