Thursday , January 9 2025

लगातार 11वें साल अपने सैलरी पैकेज में इजाफा नहीं किया है: रिलायंस इंडस्ट्रीज कंपनी की सालाना रिपोर्ट

 

मुकेश अंबानी के कजिन निखिल मेसवानी का पैकेज बढ़कर 20.57 करोड़ रुपए हुआ

  1. 2018-19 में मुकेश अंबानी का पैकेज
    वेतन-भत्ते 4.45 करोड़ रुपए
    कमीशन 9.53 करोड़ रुपए
    अतिरिक्त सुविधाएं 31 लाख रुपए
    रिटायरमेंट लाभ 71 लाख रुपए
    कुल 15 करोड़ रुपए
  2. हालांकि, रिलायंस के बाकी सभी पूर्णकालिक निदेशकों के पैकेज में बीते वित्त वर्ष में अच्छी-खासी बढ़ोतरी हुई है। मुकेश अंबानी के कजिन निखिल और हितल मेसवानी के पैकेज बढ़कर 20.57-20.57 करोड़ रुपए हो गए। 2017-18 में 16.58-16.58 करोड़ रुपए थे। 2015-16 में निखिल को 14.42 करोड़ जबकि हितल को 14.41 करोड़ रुपए मिले थे। 2014-15 में दोनों का पैकेज 12.03-12.03 करोड़ रुपए था।
  3. कंपनी के प्रमुख लोगों में शामिल कार्यकारी निदेशक पी एम एस प्रसाद का पैकेज 2018-19 में 10.01 करोड़ रुपए हो गया। 2017-18 में 8.99 करोड़ रुपए था। रिफाइनरी चीफ पवन कुमार को 4.17 करोड़ रुपए मिले। 2017-18 में उनका पैकेज 3.47 करोड़ रुपए था।
  4. मुकेश अंबानी की पत्नी और गैर-कार्यकारी निदेशक नीता अंबानी को सिटिंग फीस के तौर पर 7 लाख रुपए और कमीशन के तौर पर 1.65 करोड़ रुपए मिले। 2017-18 में ये भुगतान 6 लाख और 1.5 करोड़ रुपए थे।
  5. एसबीआई की पूर्व चेयरमैन अरुंधति भट्टाचार्य को कमीशन के तौर पर 75 लाख रुपए मिले। उन्हें 17 अक्टूबर 2018 को रिलायंस इंडस्ट्रीज के बोर्ड में नॉन-एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर के तौर पर शामिल किया गया था।