भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के पूर्व अध्यक्ष अनुराग ठाकुर ने सोमवार कोर्ट की अवमानना करने पर सुप्रीम कोर्ट से बिना शर्त माफी मांगी है। अदालत ने ठाकुर के खिलाफ लोढ़ा कमेटी की सिफारिशों को न मानने और कोर्ट के आदेशों की अवहेलना के मामले में अवमानना का केस चल रहा है।
इस मामले में अगली सुनवाई 17 अप्रैल को होनी है, लेकिन राहत की बात यह है कि अगली सुनवाई तक उन्हें कोर्ट में उपस्थित न होने की छूट दे दी गई है।
(cont) then only the funds would be released to it for the day to day functioning of the Delhi cricket board, said Supreme court #BCCI
The Supreme Court granted relief to Anurag Thakur, & exempted his personal appearance in court till the next date of hearing in the case.