Thursday , February 2 2023

29 मार्च को लॉन्च होगी टाटा की सेडान टिगोर

टाटा मोटर्स की एक और बहुप्रतीक्षित कार टाटा ‌टिगोर भारतीय बाजार में आने को पूरी तरह से तैयार है। जिनेवा ऑटो शो में इस कॉम्पैक्ट सेडान के लॉन्चिंग की डेट कंपनी के तरफ सं कंफर्म कर दी गई है। इसे 29 मार्च को लॉन्च किया जाएगा। काइट 5 के नाम से इसके कांसेप्ट को कंपनी ने ऑटो एक्सपो 2016 में प्रदर्शित किया था। टियागो की सफलता के बाद टाटा को इस सेडान से काफी उम्मीदें हैं। 
  
tata-motors-will-launch-tigor-in-29th-march_1489076195इसकी कीमत 5 से 7 लाख रुपये के बीच में हो सकती है। अभी इसकी कीमत की घोषणा नहीं हुई है पर टियागो के टॉप मॉडल के हिसाब से ऐसा अनुमान लगाया जा रहा है। यह कुल मिलाकर टियागो पर आधारित है। इस कार में आपको ड्यूल-टोन इंटीरियर अपहोल्स्ट्री, ड्यूल एयरबैग, जीपीएस नेविगेशन, कूल्ड ग्लोवबॉक्स, दो ड्राइव मोड, एबीएस के साथ ईबीडी और कॉर्नर स्टेबिलिटी कंट्रोल जैसे जरूरी फीचर मिलेंगे।
टियागो की तरह यह दोनों ईंधन विकल्पों, पेट्रोल-डीजल में उपलब्‍ध होगी। पेट्रोल वर्जन में 1.2 लीटर का रेवोट्रॉन इंजन लगा है, जो 85 पीएस की पावर और 114 एनएम का टॉर्क प्रदान करता है। डीजल वर्जन में 1.05 लीटर का रेवोटॉर्क इंजन लगा है, जो 70 पीएस की शक्ति और 140 एनएम का टॉर्क उत्पन्‍न करता है। फिलहाल अनुमान लगाया जा रहा है कि यह महज मैनुअल विकल्प में ही उपलब्‍ध होगी।