Monday , February 6 2023

रवीना इस फिल्म से कर रहीं कमबैक, पोस्टर रिलीज़

Raveena-Tandonमुंबई : बॉलीवुड फिल्मों से गायब हो चुकी रवीना टंडन एक बार फिर से इंडस्ट्री में ब्लॉकबस्टर एंट्री करने की तैयारी में हैं. रवीना की वापसी तय है. शादी के बाद रवीना फिल्मों से जैसे गायब ही हो गईं. लेकिन अब वह इस फिल्म के जरिए अपनी नई पारी की शुरुआत कर रही हैं.

रवीना अपकमिंग फिल्म ‘मातृ द मदर’ में नजर आने वाली हैं. इस फिल्म का पोस्टर रिलीज़ किया गया है. इस पोस्टर में रवीना दमदार लुक में नजर आ रही हैं. पोस्टर में कई अलग-अलग भाषाओं में माँ लिखा हुआ है. रवीना के लुक से लगता है कि वह इस फिल्म में माँ के किरदार में हैं. यह फिल्म 21 अप्रैल को रिलीज़ होगी.

इससे पहले रवीना, रणबीर कपूर और अनुष्का शर्मा की बॉम्बे वेलवेट में नजर आई थीं. इन दिनों रवीना सोनी चैनल पर टेलीकास्ट होने वाले रियलिटी शो ‘सबसे बड़ा कलाकार’ की जज हैं. इस शो के लिए रवीना ने मोटी रकम भी ली है.

रवीना की शादी को कई साला हो चुके हैं. अब उनके बच्चे भी बड़े हो चुके हैं. रवीना ने अनिल थडानी से 2004 में शादी की थी. उन्हें दो बच्चे बेटी राशा और बेटा रणबीर है.