Tuesday , January 31 2023

बॉलीवुड की यह हस्तियां हुईं डिप्रेशन का शिकार और फिर…

हिट फिल्‍में, स्‍टारडम, रेड कार्पेट, पेज 3 पार्टीज, फोटोशूट, ग्‍लैमर यही वे चीजें हैं जिनसे होती है एक बॉलीवुड स्‍टार की पहचान.  ये हस्तियां चाहे लोगों के दिलों पर राज करती  हैं, लेकिन शानाे शौकत और शोहरत होने के बावजूद इन्‍हें भी एक आम इंसान की तरह डिप्रेशन जैसी बीमारियों का सामना करना पड़ता है. मिलिए ऐसे बॉलीवुड स्‍टार्स से जिन्‍हें डिप्रेशन के चलते या तो मौत मिली या कुछ मौत के मुं‍ह में जाने से बाल बाल बचे.

collage_555_033017112423एक मैग्जीन से बात करते हुए टाइगर ने कहा कि अ फ्लाइंग जट्ट के फ्लॉप होने के बाद मैं जबरदस्त डिप्रेशन का शिकार हो गया था. बागी को जितनी सफलता मिली थी, उतनी फ्लाइंग जट्ट को नहीं मिल पाई. हालांकि मुन्ना माइकल की शूटिंग के समय मैं डिप्रेशन से उबर गया था.

पिछले साल एक के बाद एक हिट फिल्में देने वाली बॉलीवुड की टॉप एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण की फिल्मों ने चाहे रिकॉर्डतोड़ कमाई की लेकिन फिर भी दीपिका खुश नहीं थीं. उन्हें कोई गम था और वो इस हद तक पहुंच गया था कि वह ठीक से शूटिंग भी नहीं कर पा रही थीं. असल में दीपिका डिप्रेशन की शिकार हो गई थीं. एक अंग्रेजी अखबार से बातचीत में खुद दीपिका ने इस बात का खुलासा किया है. इससे निजात पाने के लिए दीपिका ने दवाईयों के साथ-साथ मेडिटेशन का सहारा लिया.

jiya-khan_thumb_020215065422बॉलीवुड में कुछ एक फिल्मों का चेहरा बनी एक्ट्रेस जिया खान द्वारा आत्महत्या करने की घटना ने बॉलीवुड को सदमे में डाल दि‍या था. जिया खान  निजी जिंदगी में आई परेशानियों के चलते डिप्रेशन में थी इसलिए उन्होंने आत्महत्या को अंजाम दिया.

 

praveen-babi_020215065422बॉलीवुड की हसीन अदाकाराओं में से एक परवीन बॉबी की मौत की वजह डिप्रेशन रही. परवीन बॉबी डायबिटीज जैसी बीमारी से जूझ रही थीं. वह चल नहीं सकती थीं, वह अपने घर में इधर से उधर चलने के लिए व्हील चेयर का इस्तेमाल किया करती थीं. खबरों की मानें तो मौत से पहले उन्‍होंने 3 दिन त‍क कुछ नहीं खाया था.

 

manisha--koerala_thumb_020215065422खूबसूरत एक्ट्रेस मनीषा कोईराला क्लिनिकल डिप्रेशन और कैंसर जैसी बीमारियों का शिकार रह चुकी हैं अपनी असफल शादी के चलते मनीषा डिप्रेशन में चलीं गईं थी, इस बात का खुलासा मनीषा ने खुद फेसबुक के जरिए किया था फिलहाल मनीषा कैंसर और डिप्रेशन दोनों को मात देकर फिट हैं.

sillk_020215065422एक्‍ट्रेस सिल्‍क स्मिता ने फिल्‍म इंडस्‍ट्री में सबसे जानीमानी आइटम गर्ल के तौर पर अपनी पहचान बनाई. लेकि‍न इस ग्‍लैमर के पीछे उनकी उदासीन जिंदगी का सच छिपा था. जिसके चलते उन्‍होंने आत्‍महत्‍या की. अपने डूबते करियर और अकेलेपन की वजह से डिप्रेशन में आईं इस एक्‍ट्रेस ने खुदकुशी कर ली थी.

shahrukh_020215065422कुछ साल पहले बॉलीवुड किंग शाहरुख खान भी डिप्रेशन में थे. शाहरुख ने अपने डिप्रेशन में जाने का कारण अपने कंधे की चोट को बताया था. उन्होंने बताया कि अपनी इस चोट की वजह से वह काफी आहत थे. वह खुद को बेहद कमजोर और लाचार महसूस कर रहे थे.  लेकिन किंग खान ने भी अपने डिप्रेशन को खुद पर हावी नहीं होने दिया और जल्‍द ही इससे उबर आए.

sanjay-crying_020215065422मुंबई बम ब्लास्ट केस में सजा काट रहे संजय दत्त ने अपने एक करीबी दोस्त से इस बात का खुलासा किया था कि जेल में वह डिप्रेशन और नींद ना आने जैसी दिक्कतों का सामना कर रहे हैं. पूरी तर‍ह से टूट चुके संजय दत्‍त ने डिप्रेशन का सामना जेल में प्राणायाम और योग का सहारा लेकर कि‍या.

varun_020215065422बॉलीवुड के यंग एक्टर वरुण धवन ने एक इंटरव्यू में इस बात का खुलासा किया कि उन्हें भी फिल्म ‘बदलापुर’ की शूटिंग के दौरान डिप्रेशन से गुजरना पड़ा. उन्होंने बताया कि फिल्म की कहानी ने उनके दिमाग पर इस कदर असर किया कि उन्हें मानसिक तनाव से गुजरना पड़ा. वरुण ने बताया कि उन्हें महसूस हुआ कि वह डिप्रेशन में जा रहे हैं फिर उन्होंने इससे निजात माने के लिए डॉक्‍टर से सलाह ली.