Monday , February 6 2023

आमिर-अमिताभ के साथ नजर आ सकती हैं आलिया भट्ट

जल्द ही बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट यानि आमिर खान अपनी आने वाली फिल्म ‘ठग्स ऑफ हिंदोस्तान’ में नजर आएंगे। उनके साथ बिग बी भी इस फिल्म में एक अहम किरदार निभाते दिखेंगे। लेकिन अब तक फिल्म की हीरोइन को लेकर कोई भी नाम तय नहीं हुआ है। पहले आमिर खान की फिल्म ‘दंगल’ की हीरोइन सना फातिमा शेख का नाम सामने आ रहा था लेकिन अब चर्चे हैं कि आमिर खान अपनी इस फिल्म में आलिया भट्ट को लेना चाहते हैं।
aliya
सूत्रों की मानें तो आमिर आलिया के हालिया प्रदर्शन से काफी खुश नजर आ रहे हैं। उन्होंने आलिया भट्ट की ‘उड़ता पंजाब’ और ‘डियर जिंदगी’ फिल्म की स्क्रीनिंग देखने के बाद उनकी जमकर तारीफ की थी। शायद यही कारण है कि आमिर आलिया की एक्टिंग से प्रभावित होकर ही उन्हें इस फिल्म में बतौर लीड एक्ट्रेस लेना चाहते हैं।

आपको बता दें कि ‘ठग्स ऑफ हिंदोस्तान’ फिल्म यशराज फिल्म्स के बैनर तले बन रही है और ये फिल्म 2018 के दिवाली पर रिलीज हो सकती है।