Saturday , February 4 2023

Photos: बहन के साथ पूल में मस्ती करती नज़र आयी Hot एली अवराम

बॉलीवुड की एक्ट्रेस अक्सर अपने फोटोशूट करवाती रहती हैं। ठण्ड हो या गर्मी फोटोशूट आते ही रहते हैं इनके। अब क्योंकि गर्मी आ गयी है तो कोई ना कोई एक्ट्रेस पूल के साइड या पूल में चिल करती नज़र आ रही हैं।

a1_58e5fe67ec463

हाल ही में बॉलीवुड की हॉट एक्ट्रेस एली अवराम ने ऐसे ही कुछ फोटो शेयर किये हैं जो पूल साइड के हैं। इसमें वो अपनी बहन श्वेता के साथ मौज मस्ती में दिखई दे रही हैं।

बता दे कि इन दिनों एली मुंबई के बेहद आलिशान होटल जे डब्ल्यू मैरियॉट होटल में ठहरी हुई हैं जहाँ उनकी बहन भी है साथ में। यही तस्वीरें उन्होंने अपने इंस्टा अकाउंट पर शेयर की है जो हम आपको दिखने जा रहे हैं। आइये देखते हैं इनकी ये फोटोज।