Monday , February 6 2023

‘मेरी प्यारी बिंदू’ का चौथा ट्रेलर हुआ रिलीज,’बिंदू’ का देखें अलग अंदाज

‘मेरी प्यारी बिंदू’ के तीन ट्रेलर आ चुके हैं और अब फिल्म का चौथा ट्रेलर भी रिलीज कर दिया गया है। फिल्म के बाकी ट्रेलर्स की तरह ये भी काफी मजेदार है और इसमें भी ‘बिंदू’ का एक अलग अंदाज देखने को मिला है।meri-pyari-bindu-001

इस ट्रेलर में बिंदू और अभि की नोकझोंक नहीं बल्कि अभि की मां और बिंदू की दुश्मनी दिखाई गई है। हर मां की तरह अभि की मां को भी अपने बेटे की काफी टेंशन है। एक तरफ बिंदू के पीछे भागने वाला अभि है तो दूसरी तरह बिंदू से नफरत करने वाली अभि की मां। वो बिंदू से सख्त नफरत करती हैं और उनकी हिटलिस्ट में बिंदू टॉप पर है। इन दोनों की तूतू-मैंमैं में बेचारा अभि फंसता रहता है। इस ट्रेलर में अभि और बिंदू की पक्की दोस्ती भी दिखाई गई है। और हां, बिंदू यानि परिणीति ने इस ट्रेलर में गजब के तमिल डायलॉग्स बोले हैं।

पिछले तीन ट्रेलर्स की तरह इस ट्रेलर में भी एंटरटेनमेंट कूट-कूट के भरा है। बैकड्रॉप में चलते 80-90 के दशक के गानों को दोबारा किसी फिल्म में सुनकर आपको काफी अच्छा लगेगा।