Wednesday , February 1 2023

लखनऊ मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन लिमिटेड में आई वैकेंसी के लिए करें अप्लाई

LMRCL Job : उत्तर प्रदेश लखनऊ मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन लिमिटेड ने डिप्टी चीफ कॉमर्शियल ऑफिसर पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मांगे है. इस भर्ती के लिए योग्य और इच्छुक अभ्यार्थी समय पर आवेदन करें, भर्ती से सम्बन्धित समस्त जानकारी के लिए लिंक पर जाएं-

delhi_metro_144886996969_650x425_113015013106_58ef073fe7a8b

शैक्षिक योग्यता – मास्टर डिग्री + 4-8 साल का एक्सपीरियंस अथवा इसके समकक्ष डिग्री होने पर भी मान्य हैं.
रिक्त पदों की संख्या – 01 पद
रिक्त पदों का नाम – डिप्टी चीफ कॉमर्शियल ऑफिसर (Deputy Chief Commercial Officer)
आवेदन करने के लिए अंतिम तिथि एवं समय – 15-05-2017 को शाम 05:00 PM तक
आयु सीमा क्या है – उम्मीदवार की आयु 31-03-2017 के अनुसार 50 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए.
इस जॉब में सिलेक्शन कैसे होगा – इस Govt Job के लिए, शॉर्टलिस्टिंग और इंटरव्यू में प्रदर्शन के आधार पर उमीदवार का चयन किया जाएगा.

सैलरी कितनी मिलेगी – नोटिफिकेशन के अनुसार वेतनमान 29,100-54,500 /- रुपये रहेगा.
आवेदन कैसे करें – इस जॉब के लिए आपको ऑफलाइन आवेदन करना पड़ेगा.

अधिक जानकारी के लिए लिंक पर जाएं-
http://lmrcl.com/Doc/Requirement_of_One_Dy_Chief_Commercial_Officer.pdf