Wednesday , February 1 2023

अजीत कुमार की फिल्म ‘विवेगम’ का टीजर रिलीज, एक्शन सींस की है भरमार

फिल्म के पोस्टर देखने के बाद फैंस को ‘विवेगम’ के टीजर का इंतजार था जो अब खत्म हो गया है। हाल ही में फिल्ममेकर्स ने ‘विवेगम’ का टीजर रिलीज किया है। ये टीजर रोमांचक सीन्स से भरा हुआ है। टीजर को काफी पसंद किया जा रहा है। अभी तक इस टीजर को 24 हजार से ज्यादा लेग देख चुके हैं। 
इस फिल्म में अजीत कुमार का लुक देखकर उनके फैंस काफी खुश होने वाले हैं। ये फिल्म 10 अगस्त को रिलीज होने वाली है। फिल्म के पोस्टर और टीजर देखने के बाद दर्शको में फिल्म को देखने की बेसब्री बढ़ गई है। पहले आए पोस्टर्स में विवेक ओबेरॉय का और अजीत का लुक दिखाया गया था जिसे फैंस ने काफी पसंद किया था।