Tuesday , January 31 2023

फिल्म “मेरी प्यारी बिंदु” बॉक्स ऑफिस पर रही असफल, पहले दिन की इतनी कमाई……

यशराज बैनर की फिल्म मेरी प्यारी बिंदु का बॉक्स ऑफिस पर बुरा हाल है. फिल्म ने पहले दिन 1 करोड़ 75 लाख रूपए की कमाई की है. फिल्म के रिव्यू को देखकर ही फिल्म के दर्शक इस फिल्म से किनारा कर चुके है. जैसा कि फिल्म की कहानी एक लवस्टोरी है और इन दिनों रोमांटिक फिल्मो की भरमार सी लग गई है.

ऐसे में दर्शको का इस फिल्म को कोई खास रिश्पोन्स नहीं मिल रहा है. वैसे भी इस समय पुरे देश में बाहुबली 2 का वर्चस्प दिखाई दे रहा है. फिल्म बाहुबली 2 के आगे फिलहाल कोई भी फिल्म खड़ी होती नहीं दिख रही है. ऐसे में आयुष्मान खुराना और परिणीति चोपड़ा की फिल्म मेरी प्यारी बिंदु का बुरा हाल है.

आपको बता दे कि फिल्म मेरी प्यारी बिंदु 750 स्क्रीन्स पर ही रिलीज हुई है. वही बाहुबली 2 अब से 15 दिन पहले 9000 स्क्रीन्स पर रिलीज हुई थी. और अभी भी यह फिल्म सभी सिनेमाघरों में लगी हुई है. ऐसे में दूसरी फिल्मो का इसके सामने टिक पाना मुश्किल सा ही प्रतीत हो रहा है. आपको बता दे कि फिल्म मेरी प्यारी बिंदु में कई तरह के हिट रेट्रो सांग सुनने को मिलेंगे वही फिल्म काफी हलकी फुल्की सी कहानी है.