Saturday , February 18 2023

एक ही WhatsApp अकाउंट को कर सकेंगे अलग-अलग फोन पर यूज

मल्टीमीडिया डेस्क। Whatsapp पर जहां इन दिनों पेमेंट ऑप्शन शुरू करने की खबरें गर्म हैं वहीं एक और शानदार अपडेट आया है जो आपको खुश कर देगा। इस अपडेट के अनुसार WhatsApp की टीम इन दिनों ऐसे फीचर पर काम कर रही है जो इसे एक ही वक्त में एक से ज्यादा मोबाइल पर यूज करने में मदद करेगा।

फिलहाल यूजर अपना व्हाटसएप एक वक्त में अपने मोबाइल के अलावा कंप्यूटर/लैपटॉप में चला सकता है। अगर वो अपना व्हाट्सएप एक फोन से दूसरे फोन में खोलता है तो पुराना अकाउंट बंद हो जाता है। लेकिन नया अपडेट आने के बाद यूजर बिना किसी परेशानी के अपना एक ही अकाउंट एक से ज्यादा फोन्स पर यूज कर सकेगा।

टेक वेबसाइट WaBetaInfo की रिपोर्ट में कहा गया है कि Whatsapp अपनी ऐप के UWP वर्जन पर काम कर रहा है। इसकी वजह से यूजर एक ही अकाउंट को अलग-अलग डिवाइस पर एक ही वक्त में चला सकेगा। बता दें, UWP ऐप अलग से काम कर सकती है।

वहीं, वेब वर्जन को इसके बाद भी इंटरनेट कनेक्शन की जरुरत होगी। इसका मतलब है की यूजर्स को मोबाइल पर ऐप या UWP ऐप के जरिये कनेक्टेड रहना होगा। ठीक उसी तरह जैसे यह यही काम करती है। ध्यान रहे, इस फीचर के आने की कोई तारिख तय नहीं है, तो इसे आने में कई महीने भी लग सकते हैं।

इसके बारे में अधिक जानकारी है है की ऐप किस तरह से काम करेगी। रिपोर्ट के अनुसार, ऐसा हो सकता है की मैसेजेज को स्मार्टफोन पर ही स्टोर किया जाए। Whatsapp मल्टी-डिवाइस फीचर के लिए अपने एन्ड-टू-एन्ड एन्क्रिप्शन पर भी काम कर रहा है। इसे लेकर फिलहाल कोई स्क्रीनशॉट भी उपलब्ध नहीं है।

रिपोर्ट में पिछले कुछ समय में बताई गई लीक्स को भी लिस्ट किया है, जो बाद में सच साबित हुई। इसमें Whatsapp Business लॉन्च, iPad वर्जन, KaiOS आदि शामिल है। ऐसा माना जा रहा है की यह भी एक कारण हो सकता है की ऐप ने अब तक अपना iPad वर्जन लॉन्च नहीं किया है।