Saturday , February 18 2023

बस की चपेट में आने से मासूम की मौत

Image result for accident emages

बलिया: सुखपुरा थाना क्षेत्र के बलिया-सिकन्दरपुर मार्ग पर जीराबस्ती के करीब सोमवार की देर शाम बस की चपेट आने से बाइक पर सवार अभिराम सिंह (4 वर्ष) की मौत हो गई। थाना बांसडीह रोड के तरुपुर के रहने वाला मासूम अभिराम घटना के समय बाइक से अपनी मां भी साथ कहीं जा रहा था।

हादसे के बाद मौके पर हड़कंप मच गया। इस बीच वाहन सहित भाग बस चालक को पुलिस ने पकड़ लिया। तरुपुर निवासी कृष्णा सिंह का बेटा अभिराम अपनी मां व एक अन्य व्यक्ति के साथ इधर आया हुआ था। बाइक से तीनों शहर की तरफ जा रहे थे। जीराबस्ती नई बस्ती के पास सिकन्दरपुर सवारी लेकर जा रही बस की चपेट में बाइक आ गई। इतने में बीच में बैठा किशोर गिर गया। इससे वह बस की चपेट में आ गया। जब तक लोग उसकी मदद को आते उसकी मौत हो चुकी थी। यह ²श्य देख उसकी मां पूरी तरह बदहवास हो गई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।