Saturday , February 18 2023

कांग्रेस अध्यक्ष की रिहाई के लिए कोर्ट आदेश जेल पहुचा, कुछ घण्टो में होगी रिहाई

जिला जेल में बंद कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू का रिहाई आदेश जिला जेल पहुंच गया है। जेल प्रशासन ने कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है। जेल प्रशासन का तर्क है कि शाम करीब सात बजे तक उन्हें जेल से रिहा कर दिया जाएगा। अजय कुमार लल्लू बुधवार को 27 दिन बाद जेल से रिहा होंगे। लल्लू के स्वागत के लिए जेल के बाहर भारी संख्या में कांग्रेसी पहुंच चुके हैं। कांग्रेसियों की भीड़ के चलते कई थाने की पुलिस और पीएसी तैनात की गई है। जेल का बैरियर गेट जेल प्रशासन ने बंद करा दिया है। सभी कांग्रेसी नेता और करीब 100 से अधिक कार्यकर्ता जेल परिसर स्थित सर्विस लेन और मोहनलालगंज-गोसाईंगंज पर लल्लू के स्वागत में खड़े हैं। जेल के बाहर करीब 100 से ज्यादा कांग्रेसियों के वाहन पहुंचने से जाम की स्थिति बन गई है। भारी संख्या में कांग्रेसियों फूल माला भी लेकर पहुंचे हैं।