Saturday , February 18 2023

दिल्ली विधानसभा का 8 दिवसीय बजट सत्र 8 मार्च से होगा शुरू, 7वीं बार बजट पेश करेंगे मनीष सिसोदिया

दिल्ली विधानसभा (Delhi Assembly) का 8 दिवसीय बजट सत्र 8 मार्च से शुरू होकर 16 मार्च तक चलेगा। दिल्ली कैबिनेट की मंगलवार को हुई बैठक में यह फैसला लिया गया।

दिल्ली के उपमुख्यमंत्री और वित्त मंत्री मनीष सिसोदिया सातवीं बार बजट पेश करेंगे। आठ दिवसीय इस सत्र में दिल्ली सरकार आर्थिक समीक्षा के साथ वित्तीय वर्ष 2021-2022 का बजट भी पेश करेगी। माना जा रहा है कि इस दौरान केजरीवाल सरकार दिल्लीवालों के कुछ और नई घोषणाएं भी कर सकती है।