Saturday , February 18 2023

महंगाई की मार से परेशान पटनावासी, एक महीने में 125 रुपये बढ़ गईं घरेलू गैस की कीमतें

पटना में एक बार फिर घरेलू और व्यावसायिक गैस सिलेंडर की कीमतों में 25 रुपये की बढ़ोतरी की गई है। बीत एक महीने में तेल कंपनियों द्वारा चौथी बार यह बढ़ोतरी की गई है। एक महीने में घरेलू गैस सिलेंडर की कीमत में सवा सौ रुपये का और तीन महीने में 225 रुपये का इजाफा हो चुका है। 

पटना में 26 नवंबर 2020 को घरेलू गैस सिलेंडर की कीमत 692 रुपये थी, 1 जनवरी 2021 को पटना में घरेलू गैस की कीमत 792.50 रुपये और 4 फरवरी 2021 को 817.50 रुपये थी। जो 1 मार्च 2021 तक बढ़कर 917.50 रुपये हो गई है। ताजा बढ़ोतरी के पहले गैस की कीमत 892.50 रुपये थी। पिछली बार गैस की कीमत चार दिन पहले (25 फरवरी 2021) को ही बढ़ायी गयी थी। बीते फरवरी महीने में पटना में 14.2 किलोग्राम नॉन सब्सिडी घरेलू एलपीजी गैस सिलिंडर की कीमत में सौ रुपये का उछाल आया था। फरवरी महीने में 4 फरवरी को गैस की कीमत में 25 रुपये, 14 फरवरी को 50 रुपये और बाद में 25 फरवरी को 25 रुपये का इजाफा किया गया था।

व्यावसायिक गैस सिलेंडर के दाम बढ़े :
घरेलू गैस सिलेंडर के साथ-साथ 19 किलोग्राम वाले व्यावसायिक गैस सिलेंडर के दाम में भी बढ़ोतरी की गई है। 1 जनवरी को पटना में व्यावसायिक गैस सिलेंडर की कीमत 1538.50 रुपये थी। जो 25 फरवरी 2021 को बढ़कर 1713 रुपये हुई और  1 मार्च 2021 को इसकी कीमत बढ़कर 1810 रुपये हो गई। बीते एक सप्ताह में व्यावसायिक गैस सिलेंडर की कीमत में 97 रुपये की बढ़ोतरी की गई है।

पटना में गैस की कीमत आसमान छूती जा रही है लेकिन सब्सिडी की रकम नहीं बढ़ रही है। आईओसीएल की बिहार-झारखंड की चीफ मैनेजर सीसी, प्लानिंग व समन्वय वीणा कुमारी कहती हैं कि गैस सब्सिडी के संबंध में अभी तक कोई नया सर्कुलर जारी नहीं किया गया है। उधर, बिहार एलपीजी डिस्ट्रीब्यूटर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष गौतम भारद्वाज कहते हैं कि राज्य के एलपीजी उपभोक्ताओं की सब्सिडी लगातार कम हो रही है। फिलहाल उपभोक्ताओं का सब्सिडी 79 रुपये पर फिक्स हो गयी है जबकि गैस की कीमत में लगातार बढ़ोतरी हो रही है। कई उपभोक्ताओं की सब्सिडी बिना आवेदन दिए बंद करने की शिकायत भी लगातार मिल रही है।