Saturday , February 18 2023

MP Coronavirus Update: मध्य प्रदेश में मिले 2142 नए कोरोना पाजिटिव, 10 मरीजों की मौत

MP Coronavirus Update। मध्य प्रदेश भर में शुक्रवार को कोरोना के 2142 नए मरीज मिले हैं। अलग-अलग जिलों में 10 मरीजों की मौत भी हुई है। पिछले 17 दिन से प्रदेश में कोरोना मरीजों की संख्या बढ़ रही है। अब तक प्रदेश में 2,86,407 मरीज मिल चुके हैं। शुक्रवार को भोपाल में 460 और इंदौर में 619 मरीज मिले हैं। संक्रमण दर भी लगातार बड़ते हुए शुक्रवचार को आठ फीसद पर पहुंच गई। इसका मतलब यह कि 100 सैंपलों की जांच में आठ संक्रमित मिल रहे हैं। संक्रमण दर और मरीजों की संख्या बढ़ना चिंताजनक है।

चिंता की बात यह भी है कि प्रदेश में हर दिन 9-10 मरीजों की मौत इस बीमारी से हा रही है। पिछले हफ्ते तक मरीज कम थे, इसलिए हर दिन एक-दो मरीज की ही मौत हो रही थी। मरीजों की संख्या बढ़ने के बाद भी लोग जांच कराने के लिए आगे नहीं आ रहे हैं। सिर्फ वही व्यक्ति जांच करा रहा है, जिसे कुछ लक्षण दिख रहा है। संक्रमित व्यक्ति के संपर्क में आए लोग भी जांच नहीं करा रहे हैं। इस वजह से बीमारी देर से पता चल रही है। साथ ही संक्रमण भी बढ़ रहा है।