Saturday , February 18 2023

Chhatarpur Crime News: जमीन विवाद पर पति-पत्नी की कुल्हाड़ी मारकर हत्या

Chhatarpur Crime News: छतरपुर, नईदुनिया प्रतिनिधि। अलीपुरा थाना क्षेत्र के करारा गांव में शनिवार तड़के करीब 4 बजे पति-पत्नी की हत्या कर दी गई। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस भी माैके पर पहुंच गई। पुलिस ने शवाें काे डेडहाउस पहुंचाकर मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस काे प्राथमिक पड़ताल में पता चला है कि करारा निवासी दीनदयाल कुशवाह का अपने भाई आनंद कुशवाह से जमीन को लेकर विवाद चल रहा था। शनिवार को दीनदयाल अपनी पत्नी सीमा कुशवाह व बच्चों के साथ खेत पर बने मकान पर सो रहे थे। सुबह करीब चार बजे आनंद कुल्हाड़ी लेकर खेत पर पहुंचा और हमला बाेल दिया। घटना में दीननदयाल और सीमा कुशवाह की कुल्हाड़ी लगने से आई गंभीर चाेटाें के कारण माैके पर ही माैत हाे गई।

उधर जब आनंद ने दीनदयाल आैर सीमा पर हमला किया ताे पास में साे रहे बच्चाें की नींद खुल गई आैर वह भाग गए, जिसके कारण उनकी जान बच गई। घटना के बाद आरोपित मौके से फरार हो गया। घटना की जानकारी मिलने पर अलीपुरा थाना पुलिस, एफएसएल टीम मौके पर पहुंची। नौगांव एसडीओपी कमल कुमार जैन ने बताया कि आरोपी को गिरफ्तार करने के लिए तीन टीमें बनाई गई हैं।