Saturday , February 18 2023

मध्य प्रदेश के आर्मी अस्पतालों में भी होगा मरीजों का इलाज

भोपाल। सीएम शिवराज सिंह चौहान ने सोमवार को रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से मध्य प्रदेश में आर्मी अस्पतालों मरीजों के इलाज के लिए चर्चा की। जिस पर रक्षा मंत्री ने उन्हें आश्वासन दिया कि कोरोना संक्रमण काल में मध्य प्रदेश के सभी आर्मी अस्पतालों की सेवाएं जनता के लिए खोली जाएंगी। सीएम शिवराज आज सेना के उच्च अधिकारियों के साथ इसको लेकर चर्चा करेंगे। सीएम शिवराज सिंह चौहान ने ट्वीट कर यह जानकारी दी। सीएम शिवराज ने आक्सीजन, रेमडेसिविर इंजेक्शन एवं अन्य स्वास्थ्य सुविधाओं को लेकर बात प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से भी बात की, जिस पर उन्होंने हर संभव योगदान देने का आश्वासन दिया। सीएम आज प्रदेश के सभी जिलों के कलेक्टरों से संवाद भी कर रहे हैं। प्रदेश के सभी बड़े महानगरों में सरकार, स्वयंसेवी संस्थाओं की मदद से 2000 बिस्तर के अस्पताल खोलेगी। इंदौर के राधास्वामी सत्संग न्यास के 2000 बिस्तरों जैसा प्रयोग भोपाल, ग्वालियर, जबलपुर सहित अन्य महानगरों में भी होगा।