Tuesday , January 31 2023

बरेली में 14 संक्रमितों की मौत, 873 लोग कोरोना पॉजिटिव

कोरोना संक्रमण का जानलेवा हमला और तेज होता जा रहा है। रविवार को 12 संक्रमितों की मौत हो गई। इसमें कई संक्रमितों का कोविड अस्पताल में इलाज चल रहा था। रविवार को जिले में 873 लोग कोरोना पॉजिटिव मिले हैं जिनको आइसोलेट किया जा रहा है।

आरएएसएस से जुड़े अरविंद वाजपेयी की रविवार को मौत हो गई। उनकी रिपोर्ट कोरोना पाजिटिव आई थी। विशिष्ट बीटीसी शिक्षक वेलफेयर एसोसिएशन के जिलामंत्री सोमपाल गंगवार की रविवार को मौत हो गई। व्यापारी नेता हरिकांत खंडेलवाल के बेटे रितेश की इलाज के दौरान कोविड एल-3 अस्पताल में मौत हो गई। उनकी हालत कई दिन से गंभीर बनी हुई थी। पवन विहार में एक टेंपो चालक की मौत हो गई। उसकी रिपोर्ट कुछ दिन पहले कोरोना पाजिटिव आई थी।

कालीबाड़ी में होम आइसोलेट कोरोना संक्रमित की घर में ही मौत हो गई। सूचना मिलने पर प्रशासन के निर्देश पर स्वास्थ्य विभाग की टीम मौके पर पहुंची और कोविड प्रोटोकाल के तहत शव घर से निकाला। मझगवां ब्लाक के डाक्टर आनंद ने कोविड अस्पताल में दम तोड़ दिया। बरेली डिस्ट्रिक ताइक्वांडो एसोसिएशन के सचिव विपिन पाठक की रविवार को पीलीभीत बाईपास स्थित कोविड अस्पताल में मौत हो गई।

प्रियदर्शिनी नगर में कोरोना संक्रमित मरीज की इलाज के दौरान कोाविड अस्पताल में मौत हो गई। व्यापारी नेता दानिश जमाल की मां की रविवार को मौत हो गई। उनकी रिपोर्ट कोरोना पाजिटिव आई थी। 300 बेड कोविड अस्पताल में युवा ट्रांसपोर्टर की मौत हो गई। उनकी हालत नाजुक बनी हुई थी। इसके अलावा डीडीपुरम कोविड अस्पताल में दो संक्रमितों ने दम तोड़ दिया। एसआरएमएस में 80 वर्षीय बुजुर्ग और 28 वर्षीय युवती की रविवार को मौत हो गई।

एक्टिव कोरोना संक्रमित अब 9 हजार पार

कोरोना संक्रमित एक्टिव केस की संख्या 9 हजार पार हो गई है। रविवार को एकतानगर, नगर निगम, प्रेमनगर, शाहाबाद, स्टेडियम रोड, महानगर, अंबिका आवास, हार्टमैन, सुभाषनगर, जगदीश विहार, राजीवनगर, साहूकारा, फरीदपुर, मोहल्ला परा, महानगर, बकैनिया, फर्रखपुर, जनकपुरी, नकटिया, गणेशनगर, भूड़, दुर्गानगर, कटराचांदखां, बिहारीपुर ढाल, बीडीए कालोनी, जिला जेल, आशीष रायल पार्क, इस्लामिया इंटर कालेज, गांधीपुरम, अटामांडा, बालाजी विहार, प्रे्रमनगर, कृपालकंुज, डेलापीर, जीजीआईसी, वीरसावरकरनगर, ग्रेटर आकाश कालोनी, शास्त्रीनगर, सिद्धार्थनगर, माडल टाउन, सीबीगंज समेत अन्य इलाकों में संक्रमित मिले हैं।